Advertisement
राजा भोज की नगरी में पहली बार भोपाल में पहली बार गौरव दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर सरकारी भवनों को रंगीन रोशनी से सजाया जाएगा। आयोजन की शुरुआत 31 मई की सुबह गौरव दौड़ से होगी। वहीं, 4 जून तक गाैरव दिवस के उपलक्ष्य पर विभिन्न आयोजन होंगे। 1 जून को लाल परेड ग्राउंड पर लेजर शो का आयोजन भी किया जाएगा। 31 मई से 4 जून तक शहर के सभी टॉप फूड स्टॉल बिट्टन मार्केट में लगाए जाएंगे।यहां पांचों दिनों तक लोग विभिन्न तरह के जायकों का लुत्फ उठा सकेंगे। यह पहली बार होगा, जब प्रशासन इस तरह से एक ही जगह पर शहर भर के टॉप फूड आइटम उपलब्ध कराएगा। इसमें दूसरे राज्यों के फूड स्टॉल भी शामिल होंगे। अब तक शहर के 33 प्रतिष्ठान फूड स्टॉल लगाने की सहमति दे चुके हैं।बोट क्लब पर वॉटर कार्निवाल का रोमांच भी रहेगा। इसमें पचमढ़ी से पर्यटन निगम के अधिकृत वेंडर कई तरह के रोमांचक और साहसिक खेलों का आयोजन करेंगे। लोगों को गोवा की जेट स्की की सवारी करने का मौका भी मिलेगा। पैरा सेलिंग की छह तरह की गतिविधियां रहेंगी।गौरव दौड़ वीआईपी रोड से 31 मई की सुबह बोट क्लब तक आयोजित की जाएगी। इसमें रिपोर्टिंग टाइम सुबह 5.30 बजे रखा गया है। इस दौड़ में काेई भी हिस्सा ले सकेगा। लेकिन मौके पर ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। पहले दौड़ पूरी करने वाले 500 प्रतिभागियों को मेडल दिए जाएंगे।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |