Advertisement
भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने शुक्रवार को कक्षा 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस बार देश भर में कुल 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। देशभर में 99.91 फीसदी परिणाम के साथ त्रिवेंद्रम रीजन टाप पर है, जबकि 98.64 फीसदी के साथ बेंगलुरु रीजन दूसरे नम्बर पर रहा। वहीं, मध्य प्रदेश का भोपाल रीजन इस सूची में 13वें नम्बर पर है। यहां 83.54 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए। सीबीएसई 12वीं के विद्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सीबीएसई की वेबसाइट का सर्वर धीमा हो गया, जिसकी वजह से विद्यार्थी और उनके अभिभावक परेशान होते नजर आए। कई लोग लगातार स्कूलों और शिक्षकों से सम्पर्क करते रहे। स्कूलों का कहना है कि सर्वर डाउन होने से वेबसाइट पर हम रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं। हमें सीबीएसई द्वारा मेल पर रिजल्ट जारी किया गया है। हर बार की तरह इस साल भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का परिणाम बेहतर रहा। लड़कियों की कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.68 है तो वहीं लड़कों की उत्तीर्ण प्रतिशत 84.67 है।
सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणामों में भोपाल रीजन देशभर में 13वें स्थान रहा। इस रीजन का परीक्षा परिणाम 83.54 प्रतिशत रहा। इसमें भोपाल के कार्मल कान्वेंट स्कूल की दो छात्राओं कला संकाय में देवाशी श्रोती और सुहानी यादव ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वहीं, वाणिज्य संकाय की चल्ला तनुश्री ने 97.8, मन गर्ग ने 97.8 और वाणिज्य की आयशा अली ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |