Advertisement
ग्राम पंचायत अंबाड़ी के गांव बांसिया में नल जल योजना के तहत 6 महीने पहले ही पाइप लाइन बिछा दी गई है, लेकिन अभी तक लाइन चालू नहीं हो पाई है।इसके चलते ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में दो हैंडपंप हैं लेकिन दोनों ही हैंडपंप में पानी नहीं है।दो किमी दूर से महिलाओं पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि नल-जल योजना के तहत जो लाइन 6 महीने पहले बिछाई गई थी, वह लाइन अभी तक चालू ही नहीं की गई है। जब भी लाइन चालू करवाने सरपंच-सचिव से कहते हैं तो सिर्फ अाश्वासन ही दिया जाता है। ऐसे कहते हुए 6 महीने गुजर गए। असर पावर सालूशन प्राइवेट लिमिटेड भोपाल द्वारा बांसिया गांव में नल जल योजना के तहत लाइन डाली गई है।सुपरवाइजर हरिनारायण कुशवाह ने बताया कि बांसिया गांव में बिजली की समस्या होने के कारण अभी तक नल जल योजना चालू नहीं की गई है। लाइनमैन से बात हो गई है शनिवार दोपहर 12 बजे तक लाइन चालू कर दी जाएगी। वहीं सरपंच कुंती रमेश अहिरवार ने बताया कि बांसिया गांव में बिजली की समस्या होने के कारण लाइन चालू नहीं हो पाई है।ट्रांसफार्मर में फेस तो आ रहे हैं लेकिन अर्थ नहीं आ रहा है। इस कारण नल-जल योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन की मोटर चालू नहीं हो पाई है। जल्द लाइन चालू करवाईजाएगी।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |