Advertisement
ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं.भाजपा नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुए है। उनकी एक गलती से खाते से लाखों रुपए निकल गए। ठगी की शिकायत भाजपा नेता ने जबलपुर एसपी और स्टेट साइबर सेल में की है। साइबर सेल ने पूर्व जनपद अध्यक्ष की शिकायत को गंभीरता से लिया और आरोपी के नाम सहित वह कहां का रहने वाला है यह भी जानकारी जुटा ली है। हालांकि जबलपुर पुलिस ने अभी इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार नही किया है।जबलपुर के मानेंगांव में रहने वाले भाजपा नेता और पूर्व जनपद अध्यक्ष राजीव पटेल के बैंक खाते से साइबर ठगों ने करीब तीन लाख रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार हुए भाजपा नेता को तीन दिन बाद पता चला कि उनके खाते से लाखों रुपए निकल गए है। पूर्व जनपद अध्यक्ष राजीव पटेल ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनकी एक छोटी सी गलती से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हो गया। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को गाड़ी ड्राइव करते हुए वह कहीं जा रहें थे, मोबाइल हाथ में था, तभी उनके मोबाइल में मैसेज आता है, जिसकी लिंक वह ओपन करते है। इसके बाद वह मोबाइल बंद कर देते है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |