Video

Advertisement


प्रेस्टिज अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 24 मार्च से
indore,Prestige International, Film Festival ,from March 24

इंदौर। इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के डिपार्टमेंट ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन द्वारा आगामी 24 से 27 मार्च तक प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान यूजी कैंपस के परिसर में पांचवें प्रेस्टिज अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में देश-विदेश की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

 

प्रेस्टिज एडुकेशन फाउंडेशन के डायरेक्टर हिमांशु जैन, सीओओ डॉ. अनिल बाजपेयी तथा आयोजन के समन्यवक प्रो जुबेर खान ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि इस चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह का उद्घाटन 24 मार्च को भारतीय फिल्म अवं रंगमंच जगत की जानी मानी हस्तियां, विशेष रूप से वैभव विशाल (लेखक) मानिनी मिश्रा (अभिनेत्री ) लता सबरवाल (अभिनेत्री ) राज शांडिल्ये (निर्देशक) स्वामिनंद किरकिरे (लेखक ) तथा प्रदेश सरकार की मंत्रियों की उपस्थिति में किया जाएगा।

 

अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के दौरान रसिया, फ्रांस सहित देश, विदेश के ख्याति प्राप्त निर्देशकों द्वारा निर्मित एवं निर्देशित फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव मे एमएच्योर तथा प्रोफेशनल केटेगरी में पद्मश्री एनएन जैन शार्ट फिल्म निर्माण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, जिसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दिए गए थीम पर दस मिनट के अवधि का फिल्म निर्माण करना होगा। इन शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन फ़िल्म महोत्सव के दौरान होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अभी तक कई युवा छात्रों एवं फिल्मकारों द्वारा रेजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। फिल्म समारोह के समापन पर जुरी सदस्यों द्वारा विभिन्न श्रेणियों में चयनित उत्कृष्ट फिल्मों को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

उन्होंने बताया कि फ़िल्म महोत्सव के बीच ड्राइव इन सिनेमा, मास्टर क्लास, म्यूज़िकल प्ले और कॉन्सर्ट जे आयोजन के साथ साथ रेडियो जॉकी द्वारा फ़िल्म कलाकारों के साथ फ़िल्म विधा से संबंधित विषयों पर वार्तालाप किया जाएगा।

 

सोमवार को प्रसिद्ध अभिनेता सिद्धार्थ निगम तथा अभिनेत्री सुरभि मेहरा द्वारा अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस्टीज अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म समारोह के डेंगलर का अनावरण किया गया। इस अवसर संस्थान के छात्रों द्वारा फ्लैश माब तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं।

Kolar News 14 March 2022

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.