Video

Advertisement


शिक्षक ने ही कर दिया 10 वलास का पेपर लीक
पेपर लीक

मुरैना में सोमवार को हाईस्कूल का साइंस का पेपर था। जौरी के सेन्ट्रल अकादमी परीक्षा केन्द्र पर पेपर लीक किया गया। वहां मौजूद एक शिक्षक राकेश रावत के द्वारा पेपर वाट्सएप पर कोचिंग संचालकों को सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर वाट्सएप किया गया था। जैसे ही पेपर लीक की सूचना कलेक्टर अंकित अस्थाना को लगी तो वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने जौरा पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।जौरा थाना प्रभारी ओपी रावत ने बताया कि पेपर शुरू होने से पहले ही 8 बजकर 50 मिनट पर शिक्षक राकेश रावत द्वारा वाट्स एप से बहनोई रामदास को भेजा गया था। उसने ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन्स आंसर सहित पर्ची पर लिखकर दिए थे। बाद में ये वायरल हो गया। शिक्षक राकेश रावत पास के ही गांव बघेलनकापुरा प्राइमरी स्कूल में शिक्षक है। उसकी ड्यूटी जौरा के सेन्ट्रल अकादमी निजी विद्यालय में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान लगी थी।जैसे ही सूचना कलेक्टर अंकित अस्थाना को लगी, वे तुरंत जौरा स्थित सेन्ट्रल अकादमी स्कूल पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद सभी शिक्षकों को मोबाइल चेक किए। जब उन्होंने मोबाइल चेक किये तो स्कूल संचालक सहित शिक्षक राकेश रावत के मोबाइल में पेपर पाया गया। उससे अन्य लोगों को वाट्सएप द्वारा भेजना पाया गया। इसके बाद कलेक्टर ने तुरंत पुलिस को बुलाकर शिक्षक राकेश रावत समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।पुलिस को पूरा विश्वास है कि पेपर लीक के तार भोपाल स्थित कोचिंग संस्थानों से जुड़े हैं। लिहाजा पुलिस का साइबर सेल अब भोपाल में स्थित माफिया के लोगों की पड़ताल में लग गया है।

Kolar News 20 March 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.