Advertisement
भोपाल । मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। अब तक इस मानसून सीजन की 95 प्रतिशत यानी एवरेज 35.3 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का अनुमान जताया है। आज बुधवार को रतलाम-मंदसौर समेत 5 जिलों में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ अभी प्रदेश से दूर है। फिर भी कहीं-कहीं तेज और हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं तेज या भारी बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
मध्यप्रदेश में मंगलवार को मौसम के दो रंग देखने को मिले। भोपाल में कभी तीखी धूप निकली तो कभी बारिश हुई। नर्मदापुरम, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नौगांव में भी बारिश हुई। सबसे ज्यादा पानी धार में ढाई इंच गिर गया। धार के कुक्षी में बरखेड़ा डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए। बरखेड़ा में 24 घंटे में 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई। डैम का लेवल 262.40 मीटर पहुंच गया। पानी की आवक 3300 घन मीटर प्रति सेकेंड होने से डैम के सभी गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।
प्रदेश में जून, जुलाई और अगस्त में मानसून जमकर बरसा है। इससे कई जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में 47.19 इंच गिर चुका है। सिवनी में 46 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। सबसे अधिक बारिश वाले टॉप-10 जिलों में मंडला के साथ सिवनी, छिंदवाड़ा, श्योपुर, डिंडौरी, सीधी, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और सागर शामिल हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |