Advertisement
भोपाल। लंबी प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 22221/22222 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है।
रेलवे द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार, यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस में एक दिसंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस राजधानी एक्सप्रेस में 02 दिसंबर 2023 से एक फरवरी 2024 तक प्रारंभिक स्टेशन से गन्तव्य के लिए लगाए जाएंगे। रेलवे ने आग्रह किया है कि यात्रीगण रेल प्रशासन द्वारा प्रदत्त इस सुविधा का लाभ उठाएं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |