Video

Advertisement


मैहर मंदिर में वीआईपी दर्शन पर प्रशासन ने लगाई रोक
maihar,Administration imposed ban , VIP Darshan
मैहर । मौनी अमावस्‍या के दिन प्रयागराज महाकुंभ से दर्शनार्थी शारद देवी के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्‍या में मैहर पहुंच रहे है इसी को देखते हुए मैहर प्रशासन ने वीआईपी दर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यहां तक कि बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
 
जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के कारण मैहर मंदिर में भी भारी भीड़ होने के कारण रोपवे में 29 जनवरी से 3 फरवरी तक पूरी तरह से बंद किया गया है। साथ ही शारदा देवी मंदिर में वीआईपी दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया है। शहर के प्रवेश क्षेत्र राममंदिर के पास रीवा रोड में पार्किंग स्थल बना वहां से ऑटो के माध्यम से दर्शनार्थी देवीधाम तक पहुँच सकेंगे। जहां जहाँ पार्किंग स्थल बनाये गए है वहा से ऑटो की उपलब्धता मौजूद रहेगी। मैहर प्रशासन ने स्थानीय जनों से भी अपील की है कि भीड़ के मद्देनजर 3 तारीख तक आपके स्वजन मैहर आ रहे हो उनके रोकने या बाद में आने की सलाह दे व्यवस्था में सहयोग करें।
 
चित्रकूट में जवानों की तैनाती
 
चित्रकूट में विशेष सुरक्षा इंतजामों के तहत 450 जवानों की तैनाती की गई है, जिसमें पन्ना, जबलपुर और शहडोल से 75 जवान, डीजी रिजर्व की छठी बटालियन जबलपुर से एक कंपनी, क्यूआरएफ की टुकड़ी और जिला बल के 91 जवान शामिल हैं। अंतरराज्यीय बस अड्डे से मंदिर तक भारी भीड़ देखी गई और सभी पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए।
 
Kolar News 29 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.