Advertisement
रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ट्यूबवेल की केबल चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। नामली थाना क्षेत्र के मलवासा गांव में ट्यूबवेल की केबल कटने से परेशान एक किसान ने चोरों के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है। जिसमें चोरों से ट्यूबवेल के ऊपर 1 फीट का केबल छोड़ देने की अपील की गई है। वीडियो में किसान ने बताया कि ट्यूबवेल के अंदर केबल गिर जाने से उसे निकालने में ट्रैक्टर और जुगाड़ की मदद लेनी पड़ती है। बारिश के मौसम में कीचड़ होने की वजह से और अधिक दिक्कतों का सामना किसानों को करना पड़ता है। किसान ने चोरों से कहा कि वह कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं करेगा लेकिन केबल काटते समय ट्यूबवेल के बाहर 1 फीट केबल का टुकड़ा जरूर छोड़ दें । जिससे किसान को और अधिक परेशान नहीं होना पड़े। चोरों से अपील का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।दरअसल बारिश के मौसम में ट्यूबवेल की केबल कटिंग, ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी, ट्रैक्टर से बैटरी और कृषि यंत्रों की चोरी की घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ जाती है। नामली थाना क्षेत्र के मलवासा और आसपास के गांव में इन दिनों केबल कटिंग की घटनाएं लगातार हो रही है। जिससे परेशान होकर मलवासा गांव के किसान जतिल पटेल ने ट्यूबवेल की केबल चोरी हो जाने के बाद खेत पर ट्यूबवेल की मोटर बाहर निकलते हुए एक वीडियो संदेश केवल चोरों के नाम जारी किया है। इस वीडियो में किसान ने केवल कटिंग के बाद किसानों को आने वाली परेशानी के बारे में बताया है और किसानों की सहूलियत के लिए केबल कटिंग के दौरान ट्यूबवेल के ऊपर केबल का कम से कम 1 फीट टुकड़ा ऊपर छोड़ देने की अपील चोरों से की है। किसान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बहरहाल चोरी की घटना से परेशान किसान की अपील क्षेत्र की कमजोरी और नाकारा पुलिस व्यवस्था की पोल जरूर खोल रही है। खासबात यह भी है कि बीते वर्ष जिले में ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी और केबल चोरी की सैकड़ों घटनाएं सामने आई थी। लेकिन पुलिस को कोई बड़ी सफलता अब तक हाथ नहीं लगी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |