Video

Advertisement


अनूपपुर से गुजरने वाली लोकल व लंबी दूरी की 18 यात्री ट्रेन एक सप्ताह तक रद्द रहेंगी
anuppur,    distance passenger trains , remain cancelled

अनूपपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अनूपपुर से गुजरने वाली 18 यात्री ट्रेनों को 1 से 7 मई के एक बार फिर से रद्द करने के लिए पत्र जारी किया है। शुक्रवार को जारी पत्र के अनुसार झलवारा व सिंगरौली लाइन के बीच पीएनआई एवं एनआई वर्क होने के कारण लंबी दूरी व लोकल ट्रेनों के परिचालन को रोका गया है। वहीं बरौनी-गोंदिया ट्रेन को डायवर्ट मार्ग से चलाया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग दिनों में ट्रेनों का परिचालन रोका जाएगा। ट्रेनों के रद्द होने से बिलासपुर से कटनी का आवागमन प्रभावित होगा। ऐसे में कई यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों को कटनी व बिलासपुर की यात्रा के लिए बस या फिर निजी वाहनों का सहारा लेना भी पड़ सकता है।


यह ट्रेनें होगी प्रभावित
रेलवे से जारी पत्र के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेन बिलासपुर-भोपाल 1 से 7 जून तक, भोपाल-बिलासपुर 3 से 9 जून तक, जबलपुर- अंबिकापुर अप एंड डाउन 2 से 8 जून तक, रीवा- चिरमिरी अप एंड डाउन ट्रेन 2 से 7 जून तक, लखनऊ- रायपुर गरीब रथ अप एंड डाउन 2 से 6 जून तक, दुर्ग- निजामुद्दीन अप एंड डाउन 3 से 7 जून तक, दुर्ग-अजमेर वीकली अप एडं डाउन 1 व 2 जून, दुर्ग- नवतनवा वीकली अप एडं डाउन 5 एवं 7 जून को रद्द रहेगी। इसी प्रकार पैसेंजर ट्रेन चिरमिरी-अनूपपुर अप एंड डाउन 3,5 व 7 जून, कटनी- चिरमिरी अप एंड डाउन 2 से 8 जून तक रद्द रहेगी। वहीं बरौनी-गोंदिया अप एंड डाउन ट्रेन को 2 से 6 जून तक डायवर्ट किया गया है। यह ट्रेन बरौनी से कटनी जबलपुर व नैनपुर होकर चलेगी।

 

 

Kolar News 23 May 2025

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.