Advertisement
इंदौर । इंदौर के प्रसिद्ध भगवान खजराना गणेश को सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर शहर में बन रही भव्य राखी अर्पित की जाएगी। इसे बनाने वाली समिति का दावा है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी राखी है, जिसका आकार 169 वर्ग फीट (13 बाय 13 वर्ग फीट) है। इस राखी की डोर 101 मीटर लंम्बी है। रक्षाबंधन के दिन दोपहर 3:00 बजे यह राखी खजराना गणेश को समर्पित की जाएगी।
वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड की टीम दुनिया की सबसे बड़ी राखी प्रमाणित करने के लिए इसके सारे पैरामीटर देखेगी। राखी का निर्माण इंदौर की श्री विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति द्वारा किया जा रहा है। इसे 15 कलाकरो द्वारा 10 दिन में तैयार किया जाएगा।
श्री विघ्नेश्वर गणेश भक्त समिति के संस्थापक राजेश बिड़कर व राहुल शर्मा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा सातवीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समिति ने सबसे पहले 7 बाय 7 की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश को अर्पित की थी, फिर हर साल इसका आकार एक-एक फिट बढ़ाते जा रहे हैं। इस बार भी समिति अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम को आमंत्रित किया है, जिसकी स्वीकृति भी मिल गई है। यह विशाल राखी रक्षाबंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी। भक्त अपनी राखी लाकर इस बड़ी राखी की डोर पर अपनी राखी को बांध सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विशाल राखी में यह भी समझाया गया है कि किस तरह मनुष्य 10 नियमों का पालन कर अपने जीवन में पर्यावरण को कैसे संरक्षित कर सकते हैं। इसमें बताया गया है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, अपने आसपास स्वच्छता रखें, एयर पॉल्यूशन नियंत्रित करें, वर्षा जल का संरक्षण करें, वन जीवों को बचाएं, बिजली बचाएं, प्लास्टिक का उपयोग न करें, पेड़ काटना बंद करें, कागज बर्बाद न करें और खाना बर्बाद न करें।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |