Advertisement
दिल्ली की मंडोली जेल से कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसकी सेल के अंदर लग्जरी चीजें नजर आईं। करीब 3 मिनट के इस वीडियो की शुरुआत में सुकेश रोता हुआ नजर आया।रिपोर्ट्स के मुताबिक सुकेश की सेल में जो सामान मिला, उसे देख अधिकारी भी हैरान थे। सुकेश के पास से Gucci की डेढ़ लाख की चप्पल, कैश और 80 हजार की दो जींस भी मिलीं। रेड करने आए अधिकारी ये पूरा सामान समेट कर ले गए।छापे के वीडियो को लेकर जेल अधिकारी ने कहा है कि जेल अथॉरिटी इस बात की जांच करेगी कि किसने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर का CCTV फुटेज लीक किया था। उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारियों के साथ आए CRPF के जवान सुकेश की सेल में रखा पूरा सामान उठाकर ले गए। इस बीच सुकेश कोने में खड़ा रहा। वह जेलर दीपक शर्मा और जयसिंह के सामने फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है।दिल्ली की रोहिणी जेल में बंद रहते समय सुकेश अलग बैरक और मोबाइल फोन इस्तेमाल करने के लिए अफसरों को हर महीने 1.5 करोड़ रुपए की रिश्वत देता था। इस मामले में आर्थिक अपराध शाखा (EWO) ने जुलाई 2022 में जेल के 82 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की। इनमें कई गिरफ्तार भी हो चुके हैं।जून 2022 में सुकेश की पत्नी ने आरोप लगाया था कि उसके पति को जेल कर्मचारी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वे सुरक्षा के बदले पैसे मांग रहे हैं। तिहाड़ जेल के कर्मचारियों ने पिछले दो सालों में उनसे करीब 12.5 करोड़ रुपए की उगाही की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |