Advertisement
ग्वालियर में गांजा की खेप लेकर आए दो तस्करों को शहर में घुसते ही क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा है। गांजा तस्करों को सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित भगवानदास अपार्टमेंट के पास से शुक्रवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पकड़े गए तस्करों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनसे पौने दो लाख रुपए का गांजा बरामद कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में जुट गई है।एएसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर में गांजे की खेप आने वाली है और इसका पता चलते ही थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अमर सिंह सिकरवार, टीआई विश्वविद्यालय मनीष धाकड़ को कार्रवाई कर तस्करों को पकड़ने का टॉस्क दिया था। जिस पर क्राइम ब्रांच व विश्वविद्यालय थाने की दो टीमें बनाई, जिसमें एक का नेतृत्व एसआई शिशिर तिवारी तथा दूसरी का नेतृत्व एसआई रोहित भदौरिया व एएसआई प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। पुलिस टीम जब सचिन तेंदुलकर मार्ग स्थित भगवान दास अपार्टमेंट के पास पहुंची तो एक युवक बाइक से आता दिखाई दिया। जैसे ही बाइक सवार की नजर पुलिस टीम पर पड़ी, उसने तुरंत ही बाइक मोड़ी और वापस भागने लगा। शंका होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर घेर लिया तो दोनों तस्कर बाइक छोड़कर भागे, लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस ने उन्हें मौका नहीं दिया और दबोच लिया।पुलिस ने जब बाइक पर रखी बोरी की तलाशी ली तो उसमें आठ किलो सौ ग्राम गांजा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख साठ हजार रुपए बताई गई है। पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लेकर थाने लाकर पूछताछ की तो उनकी पहचान धर्म यादव निवासी लक्ष्मीगंज तथा दूसरे की पहचान देवेन्द्र सिंह पंवार निवासी गदाईपुरा के रूप में हुई।पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के बाद कुछ बड़े तस्करों की जानकारी मिल सकती है और तस्करों से पूछताछ के लिए पुलिस अफसर जुटे हुए हैं। फिलहाल पता नहीं चला है कि तस्कर कहां से गांजे की खेप लेकर आते हैं और कहां पर खपाने जा रहे थे।एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि गांजा तस्करों को पकड़ा गया है। उनसे काफी मात्रा में गांजा मिला है। अब पुलिस पूछताछ कर रही है और पूरे रैकेट का पता लगा रही है कि कहां से लाते थे और शहर में कहां-कहां सप्लाई करते थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |