मदर्स डे पर कूनो प्रबंधन ने जारी किए मादा चीता और चीता शावकों के अठखेलिया करते वीडियो
श्योपुर । मदर्स- डे पर कूनो प्रबंधन ने मादा चीता वीरा और निर्वा और उसके शावकों का अठखेलिया करते वीडियों जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि मादा चीता वीरा और निर्वा अपने शावकों के साथ जंगल में खूब मस्ती कर रहे हैं। नन्हें शावक भी अपनी मां के सुरक्षित साए में उछल-कूंद करते नजर आ रहे हैं।
कूनो प्रबंधन द्वारा जारी किए गए 2 मिनट 30 सैकेंड के वीडियो के साथ लिखा है कि 'इस साल कूनो राष्ट्रीय उद्यान में भी मदर्स डे मनाया जा रहा है। कूनो नेशनल पार्क इस मदर्स डे को मादा चीताओं को सम्मान देने के रूप में मना रहा है, जो भारत के महत्वाकांक्षी चीता प्रोजेक्ट में अपना योगदान दे रही हैं।'
कूनो प्रबंधन के मुताबिक दोनों मादा चिता इस भीषण गर्मी में भी मातृत्व का पालन कर रही हैं। इनकी बदौलत ही आज भारत की धरती पर जन्मे नई पीढ़ी के 19 चीता शावक बड़े हो रहे हैं। वीडियो में अपने शावकों के साथ आजादी से घूम रही मादा चीताओं और मां के साथ अठखेलियां करते शावकों के प्रेम को दर्शाया गया है।
उल्लेखनीय है कि वीरा ने बीती 5 फरवरी को 2 शावकों को जन्म दिया था जो भारत में चीता शावकों का पांचवा सफल जन्म था। इसके बाद बीते 27 अप्रैल को निर्वा ने भी 5 शावकों को जन्म दिया था। कूनो ने वीडियो के आखिर में एक संदेश लिखा जो है "चीता माताओं की धरती अब इन नवजात शावकों की आवाजों से भरी हुई है, इन आवाजों को निरंतर सुना जाना चाहिए।''
वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कुनो में अब कुल 29 चीते हैं। इनमें 19 शावक और 10 वयस्क चीते शामिल हैं। जिनमें से 16 चीते खुले जंगल में घूम रहे हैं।