Advertisement
मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, सूची से नाम काटने और संशोधन के सबन्ध में आज रविवार को जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों पाटन, बरगी, पनागर और सिहोरा के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का जिला मुख्यालय पर चार अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान के प्रति जागरूकता पैदा करने चलाई जा रही स्वीप की गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रमों को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भी संबोधित किया।पीएसएम कॉलेज, मॉडल स्कूल, मानस भवन और वेटरनरी कॉलेज में आयोजित इन प्रशिक्षणों में उप जिला निर्वाचन अधिकारी और अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, चारों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी भी मौजूद रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने अपने संबोधन में बूथ लेवल अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, पूर्व में दर्ज किसी अन्य मतदाता या आवेदनकर्त्ता से स्वयं का नाम हटाने का तथा सूची में दर्ज प्रविष्टियों में सुधार के फार्म 6, 7 और 8 में प्राप्त दावे-आपत्तियों के निराकरण के सबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों एवं तकनीकी पहलुओं से विस्तार से अवगत कराया।उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को मतदान का प्रतिशत बढाने के लिये अपने मतदान केंद्र से सबंधित क्षेत्र में स्वीप की गतिविधियां बढाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों को विगत चुनावों में जहाँ-जहाँ मतदान कम हुआ था, वहाँ उसके कारणों का पता लगाना होगा तथा उसे दूर करने और मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढाने काम करना होगा।कलेक्टर ने प्रशिक्षण में मौजूद सेक्टर अधिकारियों को इस कार्य में अपने सेक्टर के बूथ लेवल अधिकारियों का सहयोग करने मार्गदर्शन देने और स्वीप की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने कहा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्विघ्न निर्वाचन के लिए निर्वाचन तंत्र से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |