Advertisement
जहां एक ओर बेटियां चाँद पर जा रही है,तो वही दूसरी और समाज के कुछ लोग आज भी उनके घर में बेटी होना अभिशाप मानते हैं.ग्वालियर में एसपी ऑफिस की जनसुनवाई में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसने इस सच को उजागर किया। पुलिस के पास पहुंची एक पीड़िता ने कहा कि उसे उसके पति ने बेटी को जन्म से ख़फ़ा होकर तीन बार तलाक़,तलाक़,तलाक़ बोलकर तलाक़ दे दिया और दूसरी शादी भी कर ली। पीड़िता ने कहा कि वो पिछले एक साल से भटक रही है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रहीग्वालियर पुलिस के पास पहुंची शिवपुरी निवासी रेशमा ने बताया कि उसकी शादी 2017 ने लक्ष्मीपुरम बहोड़ापुर ग्वालियर निवासी अन्नू खां के साथ सम्मेलन में हुई थी, उसकी एक चार साल की बेटी हैं, पिछले साल मेरे पति ने मुझे ट्रिपल तलाक़ इसलिए दे दिया क्योंकि कि मेरे बेटा नहीं बेटी पैदा हुई थी।रेशमा ने कहा कि मेरे पति का साथ उसकी माँ भी देती है, तलाक़ के बाद मुझे घर से निकाल लिया और दूसरी शादी कर ली, अभी इसी मार्च में उसके बेटा भी हुआ है, रेशमा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी सास और पति बिहार से एक महिला को खरीद कर लाये उससे ही शादी की है, रेशमा ने अपने अन्नू खां पर घर में लड़कियां लेकर आने के भी गंभीर आरोप लगाये।रेशमा ने कहा कि ट्रिपल तलाक भले ही अपराध है लेकिन मेरे पति ने कहा कि वो कोई कानून नहीं मानता और उसने मुझे मुंह से तलक देकर दूसरी शादी कर ली, अब मैं एक साल से यहाँ वहां भटक रही हैं, उसने कहा कि शिवपुरी से उसे बार बार यहाँ आना पड़ता है लेकिन पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही।सीएसपी हिना खान ने कहा कि महिला अपनी बच्ची के साथ आई थी उसने पति द्वारा ट्रिपल तलाक देकर दूसरी शादी करने की शिकायत की है, आवेदन में उसने और भी बातें लिखी हैं, हमने आवेदन को महिला थाने भेज दिया है, जाँच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |