Advertisement
दतिया । रंगों का त्योहार होली गुरुवार को होलिका दहन के साथ ही शुरू हो जायेगा। पाँच दिन तक चलने वाले इस पर्व की रौनक बाजारों में दिखाई दे रही है। रंग गुलाल, पिचकारी, टोपियाँ, मुखौटे आदि से सजी दुकाने और मिठाई कि दुकानों पर जम कर खरीदी की जा रही है । वहीं शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जैसे बढ़े गोविन्द जी के मंदिर, टाउन हाल, राजगढ़ चैराह, अनामय आश्रम के सामने, किलाचौक, होलीपुरा, तिगेलिया, बिहारी जी मंदिर, ठण्डी सडक़, पकोडिय़ा महादेव, गंजी के हनुमान आदि स्थानों पर होलिका दहन होगा ।
पंडित बृजेशचंद्र दुबे का कहना है कि ज्योितिष की गणना के अनुसार रात्रि हमें पूर्णिमा तिथि 13 मार्च को मिल रही है। 14 मार्च को पूर्णिमा दोपहर में समाप्त हो रही है। ऐसे में पूर्णिमा दो दिन है। पहले दिन व्रत वाली पूर्णिमा और दूसरे दिन 14 मार्च को स्नान और दान वाली पूर्णिमा रहेगी। उसके बाद प्रतिपदा तिथि 14 मार्च को दोपहर में शुरू होगी और अगले दिन 15 मार्च को दोपहर 02.34 मिनट तक रहेगी। इसके बाद 15 मार्च को दूज लग जाएगी। तत्पश्चात 16 मार्च को भाई दोज शाम को 4.59 मिनट तक रहेगी।
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त -
शुभ मुहूर्त भद्रा काल के बाद 13 मार्च, गुरुवार रात्रि 11 बजकर 26 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा। ऐसे में होलिका दहन के लिए कुल 1 घंटे 4 मिनट का समय मिलेगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |