Advertisement
केन्द्रीय विद्युत सचिव आलोक कुमार ने जबलपुर स्थित शक्ति भवन में बिजली कंपनियों के प्रबंध संचालकों के साथ केन्द्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही प्रदेश के ऊर्जा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। केन्द्रीय सचिव कुमार ने कहा कि म.प्र. में ऊर्जा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों द्वारा आईटी क्षेत्र के नवाचारों को अपनाए जाने से उपभोक्ता सेवाओं में सुधार हुआ है। कुमार ने विद्युत वितरण हानि कम करने के लिए किए जा रहे प्रयासों तथा पेपरलेस बिलिंग, क्यू.आर. कोडिंग एवं लोड वेरिफिकेशन के लिए किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने वितरण कंपनियों में स्मार्ट मीटरिंग एवं बिलिंग इफिसेयेन्सी बढाने पर जोर दिया। प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने केन्द्र शासन की महत्वाकांक्षी योजना आर.डी.एस.एस. के कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। योजना में किए जा रहे कार्यों को जीआईएस सर्वे कर एवं ईआरपी में अपलोड कर प्राप्त बीओक्यू को टेंडर में दर्शाया गया है। इससे संबंधित एजेंसी द्वारा सटीक कार्य किया जा सकेगा।
आलोक कुमार ने योजना की पारदर्शिता की सराहना करते हुए म.प्र. को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुतिकरण देने के लिए नई दिल्ली आमंत्रित किया।केंद्रीय ऊर्जा सचिव ने सोलर रूफटॉप के क्षेत्र में देश के सबसे बड़े 750 मेगावाट क्षमता के रीवा सोलर पार्क एवं दुनिया के सबसे बडे़ 600 मेगावाट क्षमता के ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट की सफलता पर बधाई दी । पूर्व क्षेत्र कंपनी के एम.डी. अनय द्विवेदी ने स्मार्ट मीटरिंग, न्यू जनरेशन बिलिंग सिस्टम, कन्ज्यूमर इंडेक्सिंग, जीआईएस सर्वे, क्यू.आर. कोडिंग एवं लोड वेरीफिकेशन, एम.डी.एम., एन.ए.बी.एल. टेस्टिंग लैब, आदि की प्रगति को प्रेजेन्टेशन दिया। ट्रांसको के एम.डी. सुनील तिवारी ने ट्रांसमीशन लाइनों की ड्रोन टेक्नालॉजी से पेट्रोलिंग एवं सब-स्टेशनों के रिमोट आपरेशन सिस्टम की जानकारी दी। जेनको के एम.डी. मनजीत सिंह ने विद्युत उत्पादन गृहों की स्थिति से अवगत कराया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |