Advertisement
भोपाल । ट्रेन की चपेट में आने के बाद बुधनी से रेस्क्यू करके भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान लाए गए दूसरे बाघ शावक की भी बुधवार को मौत हो गई। जबकि मंगलवार को एक शावक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था।
दरअसल, दोनों बाघ शावकों को 16 जुलाई को बुधनी के मिडघाट रेलवे ट्रैक से रेस्क्यू कर ट्रेन के जरिए वन विहार लाया गया था। 15 जुलाई को ट्रेन की चपेट में आने से एक नर शावक की मौत हो गई थी, जबकि दो मादा शावक घायल हो गए थे। दोनों मादा शावकों का यहां इलाज चल रहा था। इनमें से एक की मंगलवार और दूसरे की बुधवार को मौत हो गई। बताया गया कि दोनों में से एक शावक रेस्क्यू वाले दिन से ही भोजन नहीं ले रहा था। जबकि दूसरे घायल शावक की भी स्थिति नाजुक थी। अल्प मात्रा में भोजन लेने से वह काफी कमजोर हो गया था। उसका भी पिछला हिस्सा काम नहीं कर रहा था। जिससे हालत में सुधार नहीं हो रहा था।
मृत बाघ शावक का पोस्टमार्टम वन्यप्राणी चिकित्सक वन विहार डॉ. अतुल गुप्ता, वाइल्ड लाइफ एसओएस वन विहार डॉ. रजत कुलकर्णी और वाइल्ड लाइफ कजर्वेशन ट्रस्ट के डॉ. प्रशांत देशमुख ने किया। इसके बाद मृत शावक का वन विहार में ही दाह संस्कार किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |