Advertisement
पंडित प्रदीप मिश्रा के पूर्व में दिए संविधान बदलने के बयान पर आज उज्जैन में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ। डॉ. आंबेडकर छात्र संगठन और अजाक्स ने पं. मिश्रा का पुतला जलाकर विरोध जताया। पुलिस कंट्रोल रूम में ज्ञापन देकर कथावाचक की संपत्ति की जांच EOW से कराने की मांग की।अजाक्स संगठन से जुड़ी महिलाओं ने कहा- यदि 8 दिन में केस दर्ज नहीं हुआ, तो पं. मिश्रा की कथा जहां भी होगी, वहां अजाक्स विरोध-प्रदर्शन करेगा। मध्यप्रदेश सरकार जिस तरह से अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रही है, इसी तरह पं. मिश्रा का मकान भी तोड़ा जाना चाहिए।बहुजन समाज पार्टी से जुड़े धर्मेंद्र सोलंकी ने कहा कि पं. प्रदीप मिश्रा ने सीहोर में कथा के दौरान सार्वजनिक रूप से भारतीय राष्ट्रीय एकता के प्रतीक औविश्व के सबसे महान संविधान को बदलने की टिप्पणी की। ऐसा कर उन्होंने भारत के संविधान का अपमान किया है। उनकी मंशा देश में नफरत फैलाने की प्रतीत होती है।आंबेडकर छात्र संगठन के राम सोलंकी ने कहा- संविधान विरोधी मानसिकता रखने वाले पं. प्रदीप मिश्रा के विरुद्ध द्वेषता, अशांति, नफरत फैलाने और राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही पं. मिश्रा के कार्यक्रमों पर अंकुश लगाया जाए। अवैध तरीके से अर्जित की गई प्रॉपर्टी पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) से जांच कराई जाए।
के पूर्व में दिए संविधान बदलने के बयान पर आज उज्जैन में उनके खिलाफ प्रदर्शन हुआ। डॉ. आंबेडकर छात्र संगठन और अजाक्स ने पं. मिश्रा का पुतला जलाकर विरोध जताया। पुलिस कंट्रोल रूम में ज्ञापन देकर कथावाचक की संपत्ति की जांच EOW से कराने की मांग की।अजाक्स संगठन से जुड़ी महिलाओं ने कहा- यदि 8 दिन में केस दर्ज नहीं हुआ, तो पं. मिश्रा की कथा जहां भी होगी, वहां अजाक्स विरोध-प्रदर्शन करेगा। मध्यप्रदेश सरकार जिस तरह से अपराधियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई कर रही है, इसी तरह पं. मिश्रा का मकान भी तोड़ा जाना चाहिए।बहुजन समाज पार्टी से जुड़े धर्मेंद्र सोलंकी ने कहा कि पं. प्रदीप मिश्रा ने सीहोर में कथा के दौरान सार्वजनिक रूप से भारतीय राष्ट्रीय एकता के प्रतीक औविश्व के सबसे महान संविधान को बदलने की टिप्पणी की। ऐसा कर उन्होंने भारत के संविधान का अपमान किया है। उनकी मंशा देश में नफरत फैलाने की प्रतीत होती है।आंबेडकर छात्र संगठन के राम सोलंकी ने कहा- संविधान विरोधी मानसिकता रखने वाले पं. प्रदीप मिश्रा के विरुद्ध द्वेषता, अशांति, नफरत फैलाने और राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही पं. मिश्रा के कार्यक्रमों पर अंकुश लगाया जाए। अवैध तरीके से अर्जित की गई प्रॉपर्टी पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) से जांच कराई जाए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |