Advertisement
सिवनी। जिले के म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुंगवानी कला विद्युत वितरण केन्द्र में बुधवार की दोपहर को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने दबिश देकर कनिष्ठ यंत्री और एक अन्य सहयोगी को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा है।
लोकायुक्त पुलिस जबलपुर के ट्रेप दल ने हिस को बताया कि सुरेन्द्र सिंह (37) पुत्र राजकुमार ठाकुर निवासी नागपुर रोड खैरी टेक जिला सिवनी ने बीते दिन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर पुलिस को स्वयं उपस्थित शिकायत दी थी। फरियादी ने शिकायत में बताया कि वह विद्युत ठेकेदार है। फरियादी को ग्राम मुंगवानी विद्युत केंद्र के अंतर्गत ग्राम रनवेली में कृषक बादामी मालवीय के एक ऑनलाइन ट्रांसफार्मर एवं 9 सज पोल लगने हैं, जिसका कनिष्ठ यंत्री जगदीश परिहार विद्युत वितरण केंद्र मुंगवानी द्वारा एस्टीमेट तैयार करने के एवज में 10000 की रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत सत्यापन उपरांत योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त पुलिस के ट्रेप दल ने बुधवार को विद्युत वितरण केन्द्र मुंगवानी कला में दबिश दी। जहां सुरेन्द्र सिंह ठाकुर ने कनिष्ठ यंत्री को रिश्वत के पैसे दिये और लोकायुक्त पुलिस ने कनिष्ठ यंत्री को रंगे हाथ पकड लिया। इस मामले में विद्युत वितरण केन्द्र मुंगवानी कला के कनिष्ठ यंत्री जगदीश(31) पुत्र यतेन्द्र परिहार एवं एक अन्य सहयोगी नरेन्द्र (28) पुत्र शिवकुमार बघेल को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा गया है। लोकायुक्त पुलिस दल द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |