Advertisement
पति-पत्नी के विवाद से जुड़ा एक अनोखा मामला देखने में सामने आया है। जहां ग्वालियर में पति और पत्नी के विवाद में पुलिस के उस समय पसीने छूट गए। जब पति भरण पोषण की राशि देने के लिए दो बोरी सिक्के लेकर थाने जा पहुंचा। मामला कोतवाली थाने का है। सिक्कों के बोरे देखते ही पुलिस परेशान नजर आई और गिनती कर रुपये पीडि़ता को सौंपे दिए, लेकिन इससे पहले पुलिस सिक्के गिनते-गिनते पसीना-पसीना हो गई।ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र स्थित बृजवासी मिष्ठान भंडार के संचालक बलदेव अग्रवाल की पत्नी ने उन पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है और कुटुंब न्यायालय में भरण पोषण का मामला दायर किया है। जिसमें हर माह बलदेव अग्रवाल को पांच हजार रुपए मेंटेनेंस चार्ज देने के आदेश हुए हैं। पिछले आठ माह से बलदेव अग्रवाल ने मेंटेनेंस चार्ज जमा नहीं कराया है तो उनका वारंट निकल गया। वारंट कोतवाली थाना पुलिस को मिला तो कोतवाली थाना पुलिस बलदेव अग्रवाल के यहां पर जा पहुंची और बलदेव अग्रवाल को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मेंटेनेंस के तीस हजार रुपए जमा कराने को कहा। लेकिन रविवार होने के कारण रुपए उनके पास नहीं थे। पुलिस से एक दिन का समय मांगा, लेकिन पुलिस नहीं मानी तो मिठाई कारोबारी ने घर से दो बोरी चिल्लर मंगाकर उन्हें दी। चिल्लर देखते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए और रुपए गिनने में उनके पसीने छूट गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चिल्लर गिनी तो वह 29 हजार 600 रुपए निकले। शेष चार सौ रुपए बलदेव अग्रवाल ने नगद दिए।आज सुबह पुलिस द्वारा थाने में चिल्लर गिनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और देखते ही देखते हजारों लोगों पर पहुंच गया।थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता का कहना है कि मेंटेनेंस का चार्ज जमा नहीं कराने पर व्यवयायी दो बोरी सिक्के लाया था, जिनकी गिनती कर पीडि़ता को सौंपा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |