Advertisement
मध्यप्रदेश के पुलिस कर्मियों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है। दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश के नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात हॉक फोर्स को 6वें वेतनमान का 70% भत्ता देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार हॉक फोर्स में कमा करने वाले पुलिसकर्मियों का भत्ता 36 हजार तक बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही नक्सल विरोधी अभियान में जुड़ी इंटेलिजेंस शाखा के पुलिसकर्मियों को भी हॉक फोर्स की तरह 13 से बढ़ाकर 36 हजार रुपए विशेष भत्ता दिया जाएगा। बता दें इस निर्णय को जल्दी ही कैबिनेट में लाया जाएगा। इसके अलावा छतरपुर में 4 साल के दीपेंद्र यावद को बोरवेल से निकालने पर टीआई अनूप यादव, एसआई दीपक यादव को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब जो होमगार्ड के जवान जो 2016 से पहले भर्ती थे, उनको तीन साल में दो माह का कालऑफ दिया जाता है। बता दें 2016 के बाद भर्ती में एक साल में दो माह का कॉल ऑफ किया गया था। इस मामले में गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि इस विसंगति को दूर किया जा रहा है। अब सबके लिए एक नियम रहेगा। इसके अनुसार तीन साल में दो माह काल ऑफ दिया जाएगा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |