Advertisement
उमरिया । जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 3 लालपुर स्थित संचालित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब अचानक से स्कूल में बच्चे बेहोश होने लगे। घटना के बाद सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नेता जी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास में नगर पालिका से टैंकर आता है, जिसका पानी नहाने पीने से लेकर खाना बनाने तक में उपयोग किया जाता है। सोमवार को सब्जी, दाल, चावल और रोटी खाने से कुछ बच्चों स्कूल में बेहोश हो गए। वहीं छात्रावास की वार्डन नीलमणि उपाध्याय का कहना है कि हम जब स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्चे सुस्त हो रहे हैं, तब उनमें कुछ बच्चों से पूछा गया तो पेट दर्द और उल्टी होने की शिकायत की। जिसके बाद हमने तुरंत एम्बुलेंस और एक स्कूल के वाहन से बच्चों को लेकर अस्पताल ले गए गए। जहां उनका इलाज चल रहा है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर के सी सोनी ने बताया कि हमारे यहां 24 बच्चे आये और उन्होंने बताया कि घबराहट, सांस लेने में दिक्कत और पेट दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद तत्काल उनको पीआईसीयू में भर्ती कर इलाज चालू करवा दिया है, हालांकि सभी बच्चे अभी ठीक हैं, उनका इलाज चल रहा है। इस तरह बच्चे अचानक कैसे बीमार हुए इस संबंध में जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते 6 माह से छात्रावास का ट्यूबवेल खराब पड़ा है, जिसको बनवाने आवेदन दिया गया था मगर वह आज तक नहीं बन सका जिसके कारण वह 6 माह से स्थाई रूप से खड़े नगर पालिका के टेंकर से ही खाना बनाया जाता है और उसी का पानी भी बच्चे पीते हैं, जिस कारण से भी बच्चों का बीमार पड़ना जायज है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |