Advertisement
ग्वालियर। मतगणना का द्वितीय प्रशिक्षण सह पूर्वाभ्यास (फायनल रिहर्सल) शनिवार, 2 दिसम्बर को होगा। इस दिन यह फायनल रिहर्सल दोपहर 12 बजे एमएलबी कॉलेज के ए-ब्लॉक में की जायेगी। मतगणना कार्य के लिये तैनात किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं ईवीएम परिवहन प्रभारी व रनर (चतुर्थ श्रेणी) भाग लेंगे। फायनल रिहर्सल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी अचलेश्वर गेट से एमएलबी कॉलेज में प्रवेश कर सकेंगे। यह जानकारी जिला पंचायत के सीईओ डॉ. विजय दुबे ने गुरुवार को दी।
उन्होंने बताया कि फायनल रिहर्सल में भाग लेने वाले अधिकारी-कर्मचारी अर्थात माइक्रो ऑब्जर्वर, गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों की द्वितीय रेंडमाइजेशन की विधानसभावार सूची उपस्थिति काउण्टर पर चस्पा की जायेगी। यहीं पर इन सभी अधिकारियों को पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। ईवीएम परिवहन व्यवस्था के लिये तैनात किए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को विधानसभा क्षेत्रवार विशेष रंग की जैकेट भी प्रदान की जायेगी। हर विधानसभा क्षेत्र के लिये कर्मचारियों को अलग-अलग रंग की जैकेट दी जायेगी।
ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतगणना 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |