Advertisement
जबलपुर में जीजा-साले की जोड़ी बाइक की चोरी करती थी। जीजा और साले मिलकर हीरो होंडा की बाइक को निशाना बनाया करते थे। साला इतना शातिर था कि बाइक चोरी कर बाइक को ठिकाने अपने जीजा के यहां रखवा दिया करता था। जिससे पुलिस को भनक ही नहीं लग पाती थी। साला चोरी की घटना को अंजाम देने बाजार में घूम घूमकर पहले बाइक की रेकी किया करते थे। वही अपनी मास्टर की से अधिकांशतः हीरो हौंडा की बाइक को निशाना बना कर चोरी कर लिया करते थे।पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी के मुताबिक ओमती पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने रसल चौक के नजदीक दबिश देते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा था। जो कि चोरी की नियत से घूम रहा था। वही जब आरोपित से सख्ती से पूछताछ की गई। तब उसने अपना नाम दमोहनाका निवासी 33 वर्षीय राकेश सोनी बताया। जो कि बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने रसल चौक पहुंचा था। जब उसकी ही एक्टिवा के संबंध में पूछताछ की गई। इस दौरान आरोपित के पास गाड़ी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं थे। सघन पूछताछ के दौरान आरोपित ने शहर के ओमती थाना क्षेत्र से 4, गढ़ा से दो, लार्डगंज से एक, मदन महल से एक सहित शहर के अन्य थानों से करीब 16 बाइक चोरी करना कबूल किया।साला अमित सोनी बाइक चुराकर अपने जीजा गोसलपुर निवासी दशरथ पटवा के यहां रखवा दिया करता था। वही आरोपित बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए हीरो हौंडा की बाइक को निशाना बनाता था। जो कि मास्टर की से आसानी से बाइक चुराने की घटना को अंजाम दे देता था। इसी तरह पुलिस ने रांझी के दो बाइक चोर झंडा चौक निवासी अंकित कुमार और सौरभ चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से छह दो पहिया वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |