Advertisement
डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन की ओर से आकाशा एयरलाइन कंपनी को अहमदाबाद, बैंगलूरु, कोच्चि एवं मुंबई तक उड़ान भरने की अनुमति दी गई है। इन उड़ानों को राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने का प्रयास है। इसके लिए स्लॉट निर्धारित होने के बाद डीजीसीए एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की औपचारिकता होना बाकी है। जेट एयरवेज के स्लॉट खाली होने से आकाशा एयरलाइन को मिलने में आसानी हो सकती है, अंतिम निर्णय अभी बाकी है। एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप ने सरकार से भूमिका निभाने की मांग की है। डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन ने विभिन्न स्थलों की जांच निरीक्षण एवं स्पाइसजेट कंपनी के विमानों के लगातार खराब होने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया था। डीजीसीए ने कंपनी को 50 फ़ीसदी उड़ानों को ग्राउंड करने के निर्देश दिए हैं। इसका मतलब यह है कि कंपनी मौजूदा संचालित विमानों में से आधे ही संचालित कर पाएगी। इस स्थिति में भोपाल एयरपोर्ट से स्पाइसजेट द्वारा नई उड़ान सेवा चालू करने की उम्मीद ही समाप्त हो गई है।
अमृत मिंज, प्रभारी भोपाल एयरपोर्ट का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी एवं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नई उड़ानों एवं कंपनियों को अनुमति दी जाती है। फिलहाल इस पर विचार जारी है। आबिद फारुखी, संस्थापक, एएफबीडी का कहना है कि नई उड़ानों को शुरू करवाने एवं भोपाल एयरपोर्ट के खाली स्लॉट अन्य कंपनियों को अलॉट कराने में प्रदेश सरकार भूमिका निभा सकती है। इससे शहर के विकास को गति मिलेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |