Advertisement
देश और दुनिया के साथ रतलाम में भी विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। आज सुबह से ही विभिन्न सामाजिक और पर्यावरण से जुड़ी संस्थाओं ने अलग-अलग आयोजन कर पर्यावरण दिवस मनाया है। हनुमान ताल पर साइकिलिंग करने वाले साइकिलिस्ट के ग्रुप में साइकिल रैली निकालकर पर्यावरण और ईंधन बचाने का संदेश दिया है। रोटरी गार्डन में मॉर्निंग यंगस्टर ग्रुप द्वारा पर्यावरण बचाने की शपथ लेकर पौधारोपण किया गया है। वहीं,विभिन्न सामाजिक और पर्यावरण से जुड़ी संस्थाओं ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पौधारोपण कर उनकी रक्षा का संकल्प लिया है।रतलाम में पर्यावरण दिवस के मौके पर आम लोगों के साथ शहर के समाजसेवी, बुद्धिजीवी और प्रतिनिधियों ने पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ वृक्षारोपण और साइकिल रैली आयोजन किया है। हनुमान ताल पर आयोजित साइकिल रैली में प्रोफेसर अनामिका सारस्वत, गिरीश सारस्वत, डाइट प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार गुप्ता ,राधा पालीवाल एवं जर्नलिस्ट राकेश पोरवाल मौजूद रहे और मॉर्निंग वॉक पर दोपहिया या चार पहिया वाहन से आने वाले लोगों को साइकिल का प्रयोग करने का संदेश दिया। जनप्रतिनिधि और समाजसेवी पवन सोमानी ने भी पौधारोपण कर क्षेत्र के रहवासियों के साथ पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रतलाम शहर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए अलग-अलग आयोजनों का दौर जारी है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |