Advertisement
भाेपाल । सीहाेर जिले के इछावर में साेमवार सुबह एक तेज रफ्तार रेत से भरे डंपर ने भैसाें के झुंड काे राैंद दिया। हादसे में तीन भैसाें की माैके पर ही माैत हाे गई, जबकि करीब सात भैंसें गंभीर रूप से जख्मी है। इधर हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणाें ने चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर चक्काजाम खुलवाने के प्रयास कर रही है।
जानकारी अनुसार मामला नादान घाट स्थित सनकोटा घाट का है। जहां नसरुल्लागंज की और से तेज रफ्तार से आ रहा रेत से भरे डंपर ने मवेशियों को टक्कर मार दी। जिसमें 3 भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 7 भैंस गंभीर रूप से जख्मी है। घटना से गुस्साए मवेशी के पालकों ने सड़क पर चक्काजाम कर विरोध करना शुरू कर दिया है। तीन घंटे से लगे जाम के कारण नसरुल्लागंज, सीहोर सहित अन्य जगह से आने-जाने वाली बसें सहित अन्य वाहन घंटों से खड़े हैं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं। प्रशासन की समझाइश के बाद भी हाईवे पर जाम लगा हुआ है।
Kolar News
16 September 2024
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By: Medha Innovation & Development
|