Advertisement
कोरोना काल में हिंदू लोग धर्मस्थलों पर नहीं जा सके थे। कोरोना संक्रमण में आई कमी के चलते रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। जहां एक ओर इस महामारी के दौरान ट्रेनों में जनरल टिकट पर लगी रोक को हटाने के साथ ही ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की जा रही है तो वहीं अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कामाख्या के बीच विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन साप्ताहिक होगी। इसकी शुरुआत दो जून से होगी। यह दो जुलाई तक चलेगी। ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलियत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर ठहराव लेगी। ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल दो से 30 जून तक प्रति गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे चलकर, शाम 4.28 बजे होशंगाबाद, शाम 5.05 बजे इटारसी और तीसरे दिन सुबह 4.30 बजे कामाख्या स्टेशन पहुंचेगी। इस खबर से श्रद्धालु काफी खुश हैं की अब वे माँ कामाख्या के दरबार में आसानी से जा सकेंगे। प्रदेशवासियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |