Advertisement
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रफ्तार ने एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार बेकाबू कार में पेड से टकराने के बाद आग लग गई। इस दौरान कार में सवार दो युवकों ने किसी तरह बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे देहात थाना क्षेत्र के हजूरी नगर में हुआ। यहां तेज रफ्तार से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में वाहन आग का गोला बन गया। कार से आग की लपटें निकलती देख उसमें सवार दो युवकों ने समय रहते बाहर ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |