Advertisement
मध्य प्रदेश भारी बारिश के चलते कई इलाकों के नदी-नाले उफान पर हैं। चंबल नदी के जलस्तर में 4 मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। बुधवार-गुरुवार की रात से ही श्योपुर ,दतिया ,शिवपुरी और भिंड में लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारन और कोटा बैराज से छोड़े गए 12 हजार क्यूसेक पानी के असर से मुरैना में राजघाट पर चंबल का जलस्तर 4 मीटर बढ़ गया है। जो की खतरे के निशान से 11.5 मीटर नीचे है। श्योपुर में पार्वती और अमराल नदी उफान पर है जिसके चलते श्योपुर से कोटा हाईवे बंद हो गया है। मौसम विभाग द्वारा बुंदेलखंड - बघेलखंड, ग्वालियर-चंबल, के साथ इंदौर और भोपाल में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है । मौसम विभाग ने ग्वालियर संभागों के जिलों के अलावा रीवा, नर्मदापुरम, चंबल और अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है । लगातार तेज़ बारिश के चलते बुरहानपुर में मांजरोद-दर्यापुर के बीच राजेंद्र दादू सेतु पुल बाढ़ में डूब गया । वहीं ताप्ती खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। लगातार भारी बारिश के कारण गुरुवार दोपहर सतना जिले के मझगवां में 4 घंटे मूसलाधार बारिश से धारकुंडी में स्थित श्री परमहंस आश्रम धारकुंडी में सैलाब आ गया। गनीमत रही कि यह सैलाब दोपहर 4 बजे के करीब आया। इस आश्रम में अनेक साधु-संत रहते हैं लेकिन किसी भी प्रकार की जन-धन हानि नहीं हुई। मध्य प्रदेश की ताप्ती, बेतवा, नर्मदा, शिप्रा सहित कई नदियां उफान पर है। बीते दो-तीन दिनों से भोपाल- इंदौर में सिर्फ बूंदा-बांदी जारी है भारी बारिश थमी हुई है। लेकिन अब यहां भी तेज बारिश की संभावना है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |