Advertisement
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली एवं रतलाम मंडल से आरंभ होने वाली कुछ ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के कटनी-बीना खंड में मकरोनिया स्टेशन पर तीसरी रेल लाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रस्तावित होने के कारण प्रभावित होगी।
मंडल रेल प्रवक्ता खेेमराज मीना ने शुक्रवार को बताया कि गाड़ी संख्या 11703 रीवा डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, रीवा से 3,5 एवं 7 अप्रैल, 2022 को चलने वाली वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदारामनगर चलेगी। गाड़ी संख्या 11704 डॉ.अम्बेडकर नगर रीवा एक्सप्रेस, डॉ.अम्बेडकर नगर से 4, 6 एवं 8 अप्रैल को चलने वाली वाया संत हिरदारामनगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी चलेगी। गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस, जबलपुर से 4 एवं 8 अप्रैल को चलने वाली वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल चलेगी। गाड़ी संख्या 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस, सोमनाथ से 4 एवं 9 अप्रैल को चलने वाली वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर चलेगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |