Advertisement
खंडवा। खंडवा जिले के पुनासा क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है,जिमसें 5 युवकों की दुखद मौत हो गई। गुरुवार-शुक्रवार की दरमीयानी रात पुनासा-सनावद मार्ग पर पुनासा से तीन किलोमीटर की दूरी पर ग्राम फीफरी रैयत के समीप ट्र्रक और कार के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर होने से कार सवार सभी 5 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, दुर्घटना की भयावहता का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता हे कि मृतको के शव को बाहर निकालने में पुनासा पुलिस को कटर का सहारा लेना पड़ा ।
दुर्घटना में मारे गए , भारत-चिंताराम मुकाती ( 40 ) निवासी कांकरीया थाना कसरावद , अलकेश-तुलसीराम भारुड ( 36 ) दोगांवां थाना कसरावद , मनीष-ताराचंद वर्मा ( 26 ) निवासी दोगांवां थाना कसरावद , पुखराज-चरणदास नामदेव ( 24 ) निवासी दोगांवां थाना कसरावद , आदित्य-अमीत शर्मा ( 25 ) निवासी राममन्दिर चौक कसरावद ।
एसपी खंडवा सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि सभी मृतक खरगोन जिले के रहने वाले थे एवं सभी मृतको का समुदायीक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में पोस्टमार्टम किया गया और शव परीजनो के सुपुर्द कर दिए गए ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |