Advertisement
गुना । मध्य प्रदेश के गुना जिले में बुधवार सुबह नेशनल हाईवे पर प्रोपेन गैस से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकी में भारी मात्रा में गैस भरी हुई थी। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रशासन की टीम ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद तीन क्रेनों की मदद से उसे सीधा किया। वहीं एनएफएल से दो फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई थीं।
जानकारी के अनुसार, टैंकर क्रमांक केए 01 एएम 2364 ने गेल (गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड), विजयपुर से टैंकर में गैस भरी। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे वह विजयपुर से वाराणसी जाने के लिए निकला। इस दाैरान नेशनल हाईवे 46 पर स्थित गादेर इलाके में अतिथि ढाबे के पास अचानक टैंकर अनियंत्रित हाेकर पलट गया। टैंकर नेशनल हाईवे के बीच में स्थित खाली जगह में पलट गया। सूचना मिलते ही राघौगढ़ एसडीओपी दीपा डुडवे, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, ट्रैफिक टीआई अजय प्रताप सिंह सहित प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चूंकि टैंकर में प्रोपेन गैस भरी हुई थी, इसलिए खतरा भी था। मौके और तीन क्रेन बुलाई गईं। वहीं एनएफएल से दो फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचीं।
इसके बाद तीन क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। इसमें लगभग तीन घंटे का समय लगा। गनीमत रही कि टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ, नहीं तो बड़ी घंटा हो सकती थी। एसडीओपी दीपा डुडवे ने बताया कि गैस से भरा एक टैंकर नेशनल हाईवे पर पलट गया था। तीन क्रेन की मदद से लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कर हाईवे पर लाया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |