Advertisement
भोपाल में पहली बार खाद्य विभाग पहली बार दूध और उससे जुड़े खाद्य पदार्थों को टारगेट कर कार्रवाई कर रही है। शनिवार तक खाद्य विभाग 289 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए, इसमें से 269 नमूने से सिर्फ दूध और उससे बने प्रोडक्ट के लिए गए हैं। खास बात यह है कि 71 नमूने दूध के प्रारंभिक जांच में फेल होने के बाद और दूध से बने 198 प्रोडक्ट मैजिक बॉक्स की जांच के बाद लिए गए। सिर्फ 20 नमूने संदिग्ध पाए जाने पर मैन्युअली लिए गए। शुक्रवार को कुल 11 नमूने करोंद, बैरासिया और कोलार से लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा करोंद स्थित क्वालिटी मिल्क से मावा एवं दूध, दुपाडिया स्थित हर्षिता डेयरी से दूध, बैरसिया स्थित शुभम रेस्टोरेंट से मावा बर्फी, गुप्ता एंड सन्स से घी, कोलार स्थित श्रीकृष्णा डेयरी से दूध एवं दही, श्रीकृष्णा डेयरी, ललितानगर से पनीर, श्रीकृष्णा दूध डेयरी से दूध, रिया दूध डेयरी से दूध और पनीर के नमूने लिए गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |