Advertisement
टीकमगढ़ । टीकमगढ़ में शुक्रवार सुबह एक ऑयल मिल में आग लग गई। यह घटना शहर के ढोंगा रोड स्थित मटोल साहू की ऑयल मिल में हुई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियों ने काबू पर काबू पाया। सूचना मिलते ही प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। खास बात यह है कि डेढ़ महीने में यह दूसरी बार है जब मिल में आग लगी है। इससे पहले होली के दिन भी खाद्य तेल के गोदाम में आग लगी थी।
जानकारी अनुसार घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के ढोंगा रोड स्थित मटोल साहू की ऑयल मिल में हुई है। ऑयल मिल में सुबह करीब 6:15 बजे आग लगी थी। टीकमगढ़ एसडीएम लोकेन्द्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे जिला प्रशासन को आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद वे स्वयं तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। गोदाम में बड़ी संख्या में तेल से भरे ड्रम और टीन रखे हुए थे। तेल में आग लगने से लपटें तेजी से फैल गईं। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर विवेक श्रोतिय और एसपी मनोहर मंडलोई मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर और एसपी ने जिले भर की दमकल टीमों को तुरंत मौके पर बुलाया।
कोतवाली और देहात थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। नगर पालिका सीएमओ को तुरंत सूचना देकर आसपास की 7 दमकल टीमों को बुलाया गया। टीकमगढ़ शहर की तीन फायर ब्रिगेड के अलावा करी नगर पंचायत और बड़ागांव नगर पंचायत की फायर ब्रिगेड को भी बुलाया गया। आग बुझाने के लिए प्रशासन को गोदाम की दीवारों को तोड़ना पड़ा। तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि सुबह तकरीबन 11:15 तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग को पूरी तरह से बुझाने में करीब 4 घंटे का समय लगा। तहसीलदार का कहना है कि गोदाम में कच्चा माल, खाली डिब्बे और खाली बोरियों का बारदाना अलग-अलग जगह रखा था। जिससे आग पर काबू पाने में कम समय लगा। ज्यादातर तेल से भरे टीन और ड्रमों को सुरक्षित निकाला गया है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की संभावित वजह माना जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |