Advertisement
मध्य प्रदेश में वैसे तो पहले चरण का मतदान शनिवार यानी 25 जून को हो गया है। लेकिन मतदान के दौरान कई जिलों में हंगामा हुआ, जिसके चलते कहीं गोलियां चली, तो कहीं मतपेटियां लूटी, तो कहीं मतदान करा रहे कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गई। इस कारण उन स्थानों पर फिर से मतदान कराया जा रहा है, सोमवार को सुबह से मतदान शुरू हो गया है। पहले चरण के मतदान के दौरान हुए हंगामे के बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में करीब 10 जिलों के 11 मतदान केंद्रों पर मतदान शून्य घोषित कर दिया था, उन 11 स्थानों पर सोमवार सुबह से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस प्रकार आज ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगांव मतदान केंद्र 138, राजगढ़ जिले की ग्राम पंचायत बावड़ी पुरा मतदान केंद्र 22 रामपुरिया में सभी पदों (पंच, सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य), भिंड जिले की जनपद पंचायत रौन मतदान केंद्र 52 में सरपंच एवं जिला पंचायत सदस्य, निवाड़ी जनपद पंचायत के मतदान केंद्र 80 विनवारा में सभी पदों और सीधी जिले की जनपद पंचायत सिहावल के मतदान केंद्र 330 एवं 257 में जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। दतिया जिले के ग्राम बरोदी और हतलई में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। दोनों ही गांवों में शनिवार को मतदान के दौरान मतपेटी लूटने तथा ग्राम बरोदी में गोली चलने की घटना हुई थी, इसके बाद यहां फिर से मतदान हो रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |