Advertisement
गुजरात सहित राजस्थान में तूफानी एंट्री करने वाले बिपर जॉय का असर मध्यप्रदेश में भी आज देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान से लगे हुए मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान से लगे पश्चिमी मध्यप्रदेश के रतलाम,मंदसौर और नीमच जिले में भी तेज हवा और आंधी आने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कहीं-कहीं बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने व्यक्त की है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर तेज हवा और आंधी के समय घरों से बाहर नहीं निकलने, पेड़ों की शरण नहीं लेने और बड़े तालाबों और बांध पर पर्यटन नहीं करने की अपील आम लोगों से की गई है।गौरतलब है कि तूफान भी बिपरजॉय का व्यापक असर कल गुजरात के तटवर्ती हिस्सों में देखने को मिला है। जिसके बाद तूफान अब राजस्थान के ऊपर से गुजर रहा है। इस तूफान का असर मध्य प्रदेश के कई दिलों में देखने को मिल सकता है ग्वालियर चंबल संभाग के अलावा पश्चिमी मध्यप्रदेश के रतलाम मंदसौर और नीमच जिलों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार इन जिलों में अल्पकालीन समय के लिए 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। वहीं, दिनभर बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना भी बनी हुई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |