Advertisement
रतलाम। जिले के नामली थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपित के खिलाफ जिला प्रशासन ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रशासन के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपित राजेंद्रसिंह पुत्र शंभू सिंह निवासी ग्राम बड़ोदिया के अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपित के अवैध अतिक्रमणों के संबंध में जिला प्रशासन को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी द्वारा आरोपित के अवैध निर्माण का आकलन करवाकर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु राजस्व विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके बाद बुधवार को सुबह आरोपित का अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक मनोज चावला, हर्ष विजय गेहलोत सहित कांग्रेस नेताओं और सर्व समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय व मेडीकल कालेज में मंगलवार को धरना दिया था तथा यह लोग रात को भी मेडिकल कालेज के बाहर फर्श पर सोए, तब कहीं प्रशासन हरकत में आया और उसने नौ वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित का अतिक्रमण बुधवार सुबह सवेरे तोड़ दिया। फिलहाल पीड़ित बालिका का उपचार मेडीकल कालेज में चल रहा है।
अतिक्रमण हटाते वक्त एसडीओपी रतलाम (ग्रामीण) अभिलाष भलावी, एसडीएम रतलाम त्रिलोचन गौड़, थाना प्रभारी नामली प्रीती कटारे जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार, पटवारी, मय टीम के साथ उपस्थित रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |