Advertisement
राज्य स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन राष्ट्रीय वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल की विहार वीथिका में पक्षी अवलोकन और जैव-विविधता शिविर में संत हिरदाराम और सैफिया कॉलेज के 80 प्रतिभागियों ने शिरकत कर विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को रू-ब-रू देखा। तीसरे दिन सोमवार को ‘वन विहार’ विषय पर हुई फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों ने सॉफ्ट कॉपी के रूप में अपने फोटोग्राफ्स जमा किये। म.प्र. में पाये जाने वाले मांसाहारी वन्य-प्राणी विषय और म.प्र. में पाई जाने वाली तितलियाँ विषय पर हुई रंगोली प्रतियोगिता में 99 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अलावा ‘मानव एवं वन्य-प्राणियों का सह अस्तित्व संभव’ विषय पर हुई विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मंगलवार को सुबह 6 बजे पक्षी अवलोकन एवं जैव-विविधता शिविर, सुबह 11 बजे से ‘विकास ही पर्यावरण असंतुलन का कारण है’ विषय पर विश्व प्रकृति निधि भारत के सहयोग से महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित होगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |