Advertisement
मध्यप्रदेश में पिछले कुछ समय से बारिश का दौर जारी है । कई जिलों में बाढ़ भी आगयी है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार बुंदेलखंड और बघेलखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश के आसार है । उधर,चंबल में बाढ़ से हालत खराब है । मुरैना के 200 से ज़ादा गांव प्रभावित होने के वजह से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । लगभग 50 से अधिक गांव पूरी तरह डूब चुके हैं, 10 हजार से ज़्यादा लोगों को हेलीकाप्टर और मोटर बोट से सब को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया । खरगोन के मोटरटक्का पुल के पिलरों में दरार आने के वजह से लोगों का पुल पर आवगमन बंद है । इंदौर की गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (एसजीएसआईटीएस) की टीम ने पिलरों में आई दरार का निरीक्षण किया । निरीक्षण की रिपोर्ट आज सबमिट हो सकती है ।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |