Advertisement
भोपाल, 10 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना 531 नये मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की इस महामारी से मौत भी हुई है। मरने वाली 20 दिन की बच्ची है, जिसका अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था।
भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डा. प्रभाकर तिवारी के अनुसार, बुधवार देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में बीते 24 घंटों में 5577 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 531 लोगों के सेम्पल पाजिटिव पाए गए। यहां संक्रमण की दर 10 फीसदी के नीचे रही। वहीं, भोपाल में कोरोना से 20 दिन की बच्ची की मौत हुई है। उसे हार्ट की दिक्कत थी और कोरोना होने पर 29 जनवरी को आईसीयू में भर्ती किया गया था। अब यहां मृतकों की संख्या 1029 हो गई है।
भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,082 है। इनमें से मात्र 108 मरीज अस्पतालों में भर्ती है, शेष 5,974 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं। भोपाल में अब तक 1 लाख 68 हजार 080 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 60 हजार 969 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं।
भोपाल में कोरोना के मामले तो लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन यहां पिछले 10 दिन में 15 मरीजों मौत हुई है। इस संबंध में हमीदिया अस्पताल के छाती एवं श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. लोकेंद्र दवे का कहना है कि अभी जिन मरीजों की मौत हो रही है, वह लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। धीरे-धीरे उनकी बीमारी गंभीर होती गई और अब उन्हें बचा पाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिन मरीजों की मौत हो रही है, वे कोरोना के साथ-साथ कैंसर, हृदय और किडनी रोग जैसी गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |