Advertisement
जबलपुर के बड़ी खेरमाई मंदिर परिसर में पुजारी के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हों रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से चार से पांच लोगों एक शख्स के साथ मारपीट कर रहें है। घटना हनुमानताल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का भी बयान सामने आया है। सीएसपी का कहना है कि पीड़ित नें थाने में किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नही करवाई है।जानकारी के मुताबिक बीती रात को चार से पांच युवक बाइक में सवार होकर बड़ी खेरमाई पहुंचे और ताबड़तोड़ शख्स पर हमला करना शुरू कर दिया। जो व्यक्ति पिट रहा है, वो बड़ी खेरमाई मंदिर का पुजारी है, और उसका नाम कुलदीप तिवारी है। बताया जा रहा है कि मंदिर के पुजारी का किसी दुकान को लेकर विवाद चल रहा था, इसी के चलते विवाद की स्थिति बनी। आरोपी युवक मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट करने के बाद से फरार हों गए है।बड़ी खेरमाई मंदिर के पुजारी कुलदीप तिवारी के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद सीएसपी अखिलेश गौर का कहना है कि, वायरल वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहें है। हालांकि अभी तक पीड़ित ने लिखित में किसी तरह की शिकायत हनुमानताल थाने में दर्ज नही करवाई है, अगर पुजारी के द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज करवाई जाती है तो कार्रवाही जरूर की जाएगी। बता दे कि कुछ ही दिनों पहले इसी मंदिर में सीएम शिवराज सिंह दर्शन करने पहुंचे थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |