Advertisement
भोपाल। राजधानी के करोंद इलाके में बुधवार देर रात एक मोबाइल शॉप में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे सैकड़ों नए और पुराने मोबाइल जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे में आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पा लेने से आसपास की दुकानें जलने से बच गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार करोंद चौराहे दीपा मोबाइल नाम की दुकान में बुधवार देर रात करीब 2.30 बजे आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें 10 से 15 फीट तक ऊंची उठ गई। इसकी जद में पास की दुकानें भी आ रही थीं। लोगों ने जैसे ही दुकान से आग की लपटें निकलती देख तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर फाइटर पंकज यादव ने बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, तत्काल मौके पर पहुंचे। गांधीनगर और कबाड़खाना फायर स्टेशन की दमकलों ने करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर काबू पाने से पास की दुकानें चपेट में नहीं आ सकी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है, लेकिन आग से लाखों का नुकसान हो गया। बताया जाता है कि शॉप में सैकड़ों मोबाइल रखे थे, जो आग की चपेट में आ गए।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |