Advertisement
रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए, ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडिय़ों में यात्रियो की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उधना एवं बनानस के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
मंडल रेेल प्रवक्ता खेमराज मीना ने शुक्रवार को गाड़ी संख्या 09013/09014 उधना बनारस उधना स्पेशल ट्रेन के कुल 4 फेरों का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09013 उधना बनारस स्पेशल एक्सप्रेस, 26 अप्रैल एवं 3 मई को उधना से मंगलवार को 07.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(13.00/13.05), नागदा(13.50/13.52), उज्जैन(15.05/15.15) एवं मक्सी( 16.30/16.32 मंगलवार) होते हुए बुधवार को 10.50 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 बनारस उधना स्पेशल एक्सप्रेस, 27 अप्रैल एवं 4 मई को बनारस से बुधवार को 18.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(11.40/11.42, गुरूवार), उज्जैन(12.30/12.40), नागदा(13.48/13.50) एवं रतलाम जंक्शन(14.35/14.40 गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 20.10 बजे उधना पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवापुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भींड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 16 स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |