Advertisement
अनूपपुर। छग से मप्र के अनूपपुर जिले के सीमा में घुसा पांच हाथियों का समूह इन दिनों गांवों में जमकर उत्पात मचा रहा है। हाथियों का यह समूह ग्रामीणों के घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए शुक्रवार सुबह गोवरी गांव से लगे ठाकुर बाबा नामक स्थान पर स्थित जंगल में पहुंचा है, जहां विश्राम कर रहा है।
पांच दन्तैल हाथियों का समूह पड़ोसी राज्य के छग से चार दिन पूर्व अनूपपुर जिले में पहुंचा था। ये हाथी गुरुवार की रात मोजर बेयर प्लांट परिसर से दूसरी दिशा से गुवारी गांव से अंमगवा बेलिया फाटक एवं जैतहरी मुख्य मार्ग होते हुए जैतहरी रेलवे लाइन को पार कर तिपान नदी के पास शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव पहुंचा। इससे पहले हाथियों के समूह ने गुरुवार की रात गुवारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास नत्थूलाल सिंह, कृष्णपाल सिंह के घर का एक हिस्सा तोड़ते हुए घर के अंदर रखे अनाज को बाहर निकाल कर आहार बनाया। इस बीच सुदामा एवं रामदास का परिवार पूरी तरह नींद में था। अचानक हाथियों के आने कुत्तों के भौंकने से उठकर सुरक्षित स्थान में जाकर अपनी जान बचा सकें। सुदामा एवं उसके परिवार ने बताया कि रात हाथियों के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन हुए।
हाथियों के समूह पर वन विभाग, पुलिस विभाग के साथ पंचायतों के लोग नजर बनाए हुए हैं। वहीं मोजर बेयर कंपनी में अचानक हाथियों के आ जाने से हड़कंप मचा रहा है जिससे पूरे दिन व हाथियों के निकलने के पूर्व तक अधिकारियों में दहशत की स्थिति बनी रही। जिस पर जैतहरी क्षेत्र के तहसीलदार,पुलिस,वन विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा नजर बनाते हुए सतर्कता बरती गई प्लांट से निकलने के बाद अचानक गांव में आए हाथियों से गांव में दहशत का माहौल बनने लगा व ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथियों को अपने घर मोहल्लों से दूर रखने का प्रयास करते रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |