Advertisement
73 साल पहले भारत से लुप्त हो चुके चीतों की एक बार फिर एंट्री होने जा रही है। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया जा रहा है। इन्हें श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानइस कार्यक्रम का उद्घाटन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कराना चाहते हैं। इसी दिन पीएम मोदी 72 साल के हो जाएंगे और 73वें वर्ष में प्रवेश करेंगे। यदि ऐसा हुआ तो यह पीएम मोदी को जन्म दिन पर एक 'बड़ा गिफ्ट' होगा। ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चीता ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट की खुद समीक्षा कर रहे हैं। फारेस्ट विभाग समेत वाइल्ड लाइफसेंचुरी के अधिकारी सही समय पर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारी में जुटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री करें। इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भी भेजा गया है।73 साल पहले तक भारत में चीते नजर आते थे। वर्ष 1947 में ली गई सरगुजा महाराज रामानुशरण सिंह के साथ चीते की तस्वीर को अंतिम मान लिया गया था। वर्ष 1952 में भारत सरकार ने चीते को विलुप्त जीव घोषित कर दिया गया था। गुजरात के गिर अभयारण्य से बब्बर शेर न मिलने पर भारत सरकार ने वर्ष 2010 में कूनो में चीता बसाने की योजना बनाई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |