Advertisement
राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। नए मरीज मिलने के साथ अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। गुरुवार को कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कोरोना से किसी मरीज की मौत हुई है। दो महीने में यहां 9 की मौत हुई है। एयरपोर्ट रोड स्थित इंद्रप्रस्थ में रहने वाले 73 साल के महेश कुमार की चिरायु हॉस्पिटल में मौत हुई है। उन्हें 14 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 दिन बाद 24 जुलाई को वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। गुरुवार को राजधानी में 51 नए मरीज सामने आए बीते एक महीने में कोविड से 6 लोगों की मौत हो चुकी हैं, लेकिन जिस अस्पताल में इनकी डेथ हुईं, उनकी तरफ से रिपोर्ट भेजने में काफी देरी की गई। ऐसे मामलों में अब 24 से 48 घंटे में ऑडिट रिपोर्ट भेजनी होगी, ताकि कोविड डेथ की समीक्षा समय पर की जा सके। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक कोविड मौत के लिए हमीदिया अस्पातल में एक टीम बनी हुई थी। यही टीम सभी कोविड डेथ के मामलों का ऑडिट करती थी, लेकिन अब कोविड से डेथ के मामले बहुत कम हो गए हैं। यही कारण है कि सीधे अस्पताल को ऑडिट करने के लिए कह दिया गया है।
इधर, शहर में गुरुवार को कोविड के नए 51 केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर अब शहर में 304 एक्टिव केस हो गए हैं। इसके पहले मंगलवार को शहर में 25 और बुधवार को 45 कोविड पॉजीटिव आए थे। मप्र में गुरुवार को 244 नए केस आए और प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 1580 हो गई है। वहीं इंदौर में सबसे ज्यादा 94 नए केस सामने आए हैं।इधर कोरोना के साथ डेंगू और चिकनगुनिया भी पैर पसारने लगा है। गुरुवार को बैरागढ़ क्षेत्र में चिकनगुनिया का मरीज भी मिला। मरीज को बुखार और जोड़ों में दर्द के बाद डेंगू का सैंपल लिया गया था। डेंगू निगेटिव आने के बाद चिकनगुनिया का टेस्ट पॉजिटिव आया। शहर में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या अब 25 हो चुकी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |